Last Modified:
मंगलवार, 30 दिसंबर 2014 (14:19 IST)
इबोला ने ली 7,842 लोगों जान
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला महामारी के 20,081 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें से 7,842 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले 26 दिसंबर को बताया गया था कि इबोला के 19,695 मामले हैं और 7,693 लोगों की जान जा चुकी है।
तकरीबन सभी मौतें और मामले इबोला से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों सियरा लियोन, लाइबेरिया और गिनी में दर्ज किए गए। इसके अलावा माली में छ:, अमेरिका में एक और नाइजीरिया में आठ लोगों की इबोला की वजह से मौत हो गई। अक्टूबर में नाइजीरिया को इबोला मुक्त घोषित किया गया था।
इबोला मुक्त होने की घोषणा करने वाले स्पेन और सेनेगल में भी एक-एक मामले सामने आए लेकिन किसी की मौत नहीं हुई। डब्ल्यूएचओ ने कल कहा कि सियरा लियोन में 27 दिसंबर तक इबोला के 9,409 मामले आए और 2,732 लोगों की मौत हो गई। लाइबेरिया में इस बीमारी के 7,977 मामले सामने आ चुके हैं और 3,413 लोगों की जान जा चुकी है। गिनी में इबोला के 2,695 मामले दर्ज किए गए हैं और 1,657 मौत हो चुकी है। (भाषा)