मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ebola
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (18:43 IST)

इबोला को रोकने में 4 माह लगेंगे : रेडक्रॉस

इबोला को रोकने में 4 माह लगेंगे : रेडक्रॉस - Ebola
बीजिंग। रेडक्रॉस के प्रमुख ने बुधवार को चेताया कि यदि सभी आवश्यक कदम उठाए गए तब भी इबोला के संक्रमण को रोकने में कम से कम 4 महीने का वक्त लगेगा।
 
जरूरी कार्रवाई नहीं करने पर क्या मूल्य चुकाना पड़ सकता है, उन्होंने इस संबंध में चेतावनी देते हुए ये बातें कहीं। रक्त संबंधी संक्रमण की सबसे भयानक महामारी ने पश्चिम अफ्रीका में अभी तक 4,500 से ज्यादा लोगों की जान ली है और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दिसंबर तक संक्रमण का दर 10,000 प्रति सप्ताह तक पहुंच सकता है।
 
इबोला के लिए अभी तक कोई लाइसेंसी टीका या इलाज उपलब्ध नहीं है। पश्चिम अफ्रीका के अलावा इबोला के मामले स्पेन और अमेरिका के कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी मिले हैं।
 
‘इटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसायटीज’ के प्रमुख इल्हदज एससी ने ऐसे कई कदमों की सिफारिश की है, जो इबोला को नियंत्रित कर सकते हैं। इनमें संक्रमित व्यक्ति को अलग रखना, जिन मामलों की पुष्टि हो चुकी है उनका बेहतर इलाज, संक्रमण से मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार बेहतर और सुरक्षित तरीके से करना शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि अतीत में यह संभव था और अभी भी 4 से 6 महीने में इसे नियंत्रित करना फिर संभव हो सकता है। एशिया-पेसिफिक आईएफआरसी सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह सबसे बेहतर संभावना है और हम अपने संसाधनों तथा क्षमता के उत्तम प्रयोग का पूरा प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)