गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. earthquake in turkey
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (20:44 IST)

3 दिन पहले ही एक्सपर्ट्‍स ने कर दी थी Turkey में तबाही की भविष्यवाणी, 24 घंटे में तीसरी बार कांपी धरती

3 दिन पहले ही एक्सपर्ट्‍स ने कर दी थी Turkey में तबाही की भविष्यवाणी, 24 घंटे में तीसरी बार कांपी धरती - earthquake in turkey
तुर्की में प्रकृति का कोप जारी है। देश में तीसरी बार भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई। इससे पहले तुर्की में 2 और बड़े भूकंप आ चुके हैं। इसमें हजारों की जान जा चुकी है और कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।

तुर्की-सीरिया में आए भयंकर भूकंप के बाद अब मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि एक्सपर्ट्‍स ने 3 फरवरी को ही तुर्की में तबाही की जानकारी दे दी थी। भूकंप के जोरदार झटकों से केवल आसपास के 5 देशों में तबाही मच गई और 2200 लोगों की जान चली गई। तुर्की सहित लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इराक, इजरायल और फिलिस्तीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
मलबों में दबे हैं लोग : मृतक संख्या 2000 तक पहुंची सकती है। क्या तुर्की और सीरिया में जमीन में हो रही हचलच क्या किसी बड़ी तबाही की ओर सकंते है? सबसे ज्यादा विनाश पहले भूकंप के केंद्र तुर्की और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तुर्की में अब तक 1014 लोगों की मौत हुई है। वहीं 5385 लोग घायल हुए हैं।
सीरिया में 783 लोग मारे गए हैं। तुर्किश मीडिया के मुताबिक- 3 बड़े झटके आए। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे (7.8) और दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0)। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही। पिछले 12 घंटे में तुर्की में 3 झटके आ चुके हैं।
 
गाजियांटेप था सेंटर : भूकंप का एपिसेंटर तुर्किये का गाजियांटेप शहर था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। दमिश्क​, ​​​​​​अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में इमारतें भरभरा कर गिर गई। 

3 दिन पहले ही एक्सपर्ट्‍स ने कर दी थी भविष्यवाणी : तुर्की समर्थक सरकार दैनिक डेली सबा के मुताबिक भूकंप विशेषज्ञ द्वारा दिसंबर 2022 में बड़े पैमाने पर भूकंप की भविष्यवाणी की गई थी।
 
एक अन्य डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स, जो नीदरलैंड स्थित संगठन सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGS) के लिए काम करते हैं, ने स्पष्ट रूप से 3 दिन पहले 3 फरवरी, 2023 को भूकंप की भविष्यवाणी की थी।

डच विशेषज्ञ फ्रैंक हूगरबीट्स ने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर लिखा जल्दी या बाद में इस क्षेत्र (दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान) में ~ एम 7.5 भूकंप आएगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिला को लेकर क्यों नाराज हैं परमहंस?