भूकंप से दहला पाकिस्तान, एक की मौत, 11 घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान बुधवार को भीषण भूकंप से हिल उठा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप देश के कई हिस्सों में महसूस किया गया जिसमें कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप हिन्दूकुश पर्वत श्रृंखला में 178 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। जिओ न्यूज के अनुसार बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में जलजले के कारण एक मकान ढहने से 1 लड़की की मौत हो गई।
पेशावर में एक स्कूल में भूकंप की वजह से मची अफरा-तफरी में 2 बच्चे घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों तथा राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी भूकंप महसूस किया गया।
प्रांतीय विभाग प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि किसी जान-माल के नुकसान के बारे में जानने के लिए अधिकारी प्रांतीय जिलों के संपर्क में हैं। पाकिस्तान में विगत में कई बार भूकंप आ चुका है। 2005 में आए भीषणतम भूकंप में कम से कम 74 हजार लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)