डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट अमेजन पर गिरा वज्र की तरह...
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को जबरदस्त झटका लगा है। यह कंपनी के लिए वज्रपात से कम नहीं है। बुधवार को ट्रंप के ट्वीट हमले के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन डॉट कॉम (Amazon.com) का शेयर 0.46% तक गिर गया, जिससे कंपनी के इन्वेस्टर्स को 500 करोड़ डॉलर तक की चपत लग गई।
कंपनी का कहना है कि ट्रंप की टिप्पणियों के बाद अमेज़न के शेयरों को2 घंटे के प्री-मार्कीट ट्रेडिंग में 1.2 फीसदी का नुकसान हुआ।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ट्रंप ने टैक्स और जॉब को लेकर अमेजन पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, अमेजन टैक्स देने वाले रिटेलर्स को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। शहर, कस्बा, राज्य और पूरे अमेरिका इससे दुखी है, कई नौकरियां गई हैं!
ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अमेजन से अमेरिका के कस्बों, शहरों और राज्यों के व्यापार को चोट पहुंची है और कई लोगों को नौकरियों से हाथ धोना प़ड़ा है। इससे पहले भी ट्रंप अक्सर कंपनी और सीईओ जेफ बेजोस की आलोचना कर चुके हैं।
ट्रंप के इस बयान के बाद से अमेजन के शेयर में गिरावट देखने को मिली। दरअसल, कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस, वॉशिंगटन पोस्ट मीडिया हाउस के भी मालिक है। ऐसे में राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में कई बार वॉशिंगटन पोस्ट और ट्रंप के बीच तकरार की खबरें आईं हैं।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन खरीददारी कारण कई खुदरा स्टोर बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं और इसका दोषी व्यापारी अमेज़न को मान रहे हैं। दूसरी तरफ कंपनी ने इन आरोपों को झुठलाते दावा किया है कि पूरे देश में जॉब मेलों द्वारा हजारों कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। अमेज़न ने अगले साल के मध्य तक 100,000 पूर्णकालिक श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य घोषित किया है।