बड़ी खबर! ट्रंप ने एफबीआई प्रमुख कोमी को हटाया
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को उनके पद से हटा दिया है।
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को बताया कि उन्हें पद से हटा दिया गया है। कोमी को एटर्नी जनरल जेफ़ सेशन्स की सिफारिश पर पद से हटाया दया है।'
कोमी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के चुनाव प्रचार के रूस के साथ कथित संबंध की जांच की अगुवाई कर रहे थे। ट्रंप ने एक पत्र लिखकर कोमी से कहा है कि वह सही तरीके से एफ़बीआई की अगुवाई नहीं कर रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते हुए निजी सर्वर से ईमेल भेजने के मामले में नए ईमेल्स मिलने की जानकारी देकर जेम्स कोमी ने दोबारा जांच शुरू की थी।
राष्ट्रपति चुनाव में क्लिंटन के ई-मेल का मामला काफी सूर्खियों में रहा था और ट्रंप उन पर लगातार आरोप लगाते रहे थे। क्लिंटन पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर अपने आधिकारिक मेल, अपने निजी सर्वर के जरिए भेजे। (भाषा)