मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (10:06 IST)

ट्रंप ने कहा- बेटों को कारोबार का नियंत्रण सौंपा

Donald Trump अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप
न्यू यॉर्क। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने कारोबारी साम्राज्य का पूर्ण नियंत्रण औपचारिक रूप से अपने दोनों बेटों को सौंप दिया है और वे उनसे उनके संचालन के बारे में चर्चा नहीं करेंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का यह कदम उनके पदभार ग्रहण करने के बाद हितों के टकराव से बचने के लिए है।
अपने बेटों, बेटी और दामाद से घिरे ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरे दोनों बेटे-- डोनाल्ड जूनियर और एरिक कंपनी चलाने जा रहे हैं। वे बहुत ही पेशेवर तरीके से उसे चलाने जा रहे हैं। वे मुझसे उसके संचालन के बारे में नहीं चर्चा नहीं करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बेटों को पूर्ण नियंत्रण सौंपते हुए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बढ़ी भारत की ताकत, नेवी ने समुद्र में उतारी 'खान्देरी सबमरीन'