शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. dogs killed Zambia president son
Written By
Last Updated :बांजुल , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (15:01 IST)

राष्ट्रपति के बेटे की कुत्ते के काटने से मौत

राष्ट्रपति के बेटे की कुत्ते के काटने से मौत - dogs killed Zambia president son
बांजुल। जांबिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अदामा बैरो के आठ वर्षीय बेटे की कुत्तों के काटने के बाद मौत हो गई। बैरो फिलहाल सेनेगल में हैं और वह बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।
 
सूत्र ने बताया कि कुत्तों द्वारा काटे जाने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बैरो के बेटे हबीबौ की रविवार की शाम को मौत हो गई। हबीबौ 51 वर्षीय बैरो की पांच संतानों में से एक था।
 
बैरो के बेटे का राजधानी बांजुल के उपनगर कनिफिंग में सोमवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में खुद बैरो की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वेनेजुएला में आसमान पर महंगाई, नए बड़े नोट जारी...