• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Darren young and court
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (17:42 IST)

प्रशंसा करने की दुखद सजा

प्रशंसा करने की दुखद सजा - Darren young and court
न्यू यॉर्क । एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की प्रशंसा करना महंगा पड़ गया क्योंकि प्रेमिका ने यह मामला अदालत के हवाले कर दिया था। होनोलुलु, हवाई के 30 वर्षीय डारेन यंग को इसी वर्ष फरवरी में स्थानीय अदालत ने आदेश दिया था कि वे पूर्व प्रेमिका से किसी तरह का संपर्क साधने की कोशिश न करें। 
 
लेकिन डारेन ने इस चेतावनी और कोर्ट के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया और उसका धीरज दो माह के भीतर ही जवाब दे गया। डारेन ने प्रेमिका को इतनी बार संपर्क करने की कोशिश की कि प्रेमिका की जगह और कोई होता तो भी उसे मार नहीं डालता तो घायल अवश्य कर देता। विदित हो कि उसने एक दिन तीन घंटे के भीतर ही 144 बार फोन कॉल और मैसेज भेज डाले। पूर्व प्रेमिका ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया। 
 
इस बार न्यायाधीश महोदय को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे सबक सिखाने पर विचार किया। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर उसे 157 दिनों की जेल और 2400 डॉलर अर्थदंड की सजा सुना दी। जज महोदय का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ। उन्होंने डॉरेन को आदेश दिया कि वे अपनी पूर्व प्रेमिका की प्रशंसा में 144 बार कुछ शब्द लिखें और ध्यान रहे कि यह प्रशंसा हर बार अलग हो। इस अनोखे फैसले की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है।
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार