• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CIA cautions Trump
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:35 IST)

सीआईए ने कहा- ट्रम्प को टिप्पणियों पर नियंत्रण रखना होगा

सीआईए ने कहा- ट्रम्प को टिप्पणियों पर नियंत्रण रखना होगा - CIA cautions Trump
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख जॉन ब्रेनन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी दी है कि उन्हें अपनी टिप्पणियों पर नियंत्रण रखना होगा तथा रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के प्रति सचेत रहना होगा।              

श्री ब्रेनन ने 'फॉक्स न्यूज संडे' से साक्षात्कार में कहा कि ट्रम्प ने जिस प्रकार दुनिया को संदेश दिया है उससे लगता है कि उन्हें अपने देश की खुफिया एजेंसी पर ही भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा 'खुफिया एजेंसी की तुलना नाजी जर्मनी से करना अपमानित करने जैसा है। मैं समझता हूं कि खुफिया एजेंसी के लिए यह बड़ा अपमान है।'   
उन्होंने कहा कि हम ट्विटर पर संदेश के माध्यम से विदेशों के साथ संबंधों की घोषणा नहीं कर सकते हैं। श्री ब्रेनन का यह बयान उस अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के एक सप्ताह के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। 
                
उन्होंने कहा कि ट्रम्प अभी तक रूस की कार्रवाई को पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं। रूस से क्रीमिया को छीनना, सीरिया के गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करना आदि को भी ध्यान में रखना होगा। रूस के मामले में कोई भी निर्णय करने से पहले बहुत सावधान रहने की जरूरत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी प्रमिला