Last Updated :बीजिंग , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (00:25 IST)
चीन में 7.0 तीव्रता का भूकंप
चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के च्याझाइगाव काउंटी में मंगलवार की रात रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और 63 लोग घायल हो गए।
शिन्हुआ संवाद समिति ने चीन के भूकम्प नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से जारी बयान में बताया कि भूकम्प स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया, जिसका केन्द्र सतह से 20 किलोमीटर नीचे था।
सरकारी टीवी ने पांच लोगों की मौत की और 63 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है। सभी मारे गए लोग पर्यटक हैं। 30 घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है।
भूस्खलन, बाढ़ से 24 व्यक्तियों की मौत : चीन के दक्षिणपश्चिम सिचुआन प्रांत में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में एक गांव के आने से 24 व्यक्तियों की मौत हो गई। लियांगशान यी स्वायत्त प्रांत की प्यूगे काउंटी के गेंगडी गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6 बजे आई बाढ़ में चार व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक अन्य लापता है। भारी बारिश से गांव में भूस्खलन भी हुआ है। अभी तक बाढ़ से 577 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 71 मकान नष्ट हो चुके हैं। राहत कार्य जारी हैं और लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।