• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Canada's Alberta Jungle on fire
Written By
Last Updated :टोरंटो , गुरुवार, 5 मई 2016 (10:05 IST)

जंंगल की आग कनाडा की सबसे महंंगी प्राकृतिक आपदा

Canada
टोरंटो। कनाडा में फोर्ट मैकमरे के समीप जंगल में भीषण आग लगने के कारण अलबर्टा में हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और यह कनाडा की अब तक की सबसे मंहगी प्राकृतिक आपदा साबित होगी। 
    
एक मई को 6540 एकड़ क्षेत्र में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। इससे अब तक 1600 इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जबकि 1900 और इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही तेल उत्पादकों और तेल उद्योग पर भी संकट गहरा गया है। लगातार दक्षिण की तरफ बढ़ती जा रही इस आग से करीब 88 हजार लोगों को उत्तर की ओर विस्थापित होना पड़ा है। 
 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा, 'फोर्ट मैकमरे में आग लगने से प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। सुरक्षित रहें और स्थान खाली करने के आदेशों का पालन करते रहें।' (भाषा)