• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Burhan Wani Posters on Pakistan train
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (10:33 IST)

पाकिस्तान ने ट्रेन पर लगाए आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर

पाकिस्तान ने ट्रेन पर लगाए आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर - Burhan Wani Posters on Pakistan train
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पहले कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के पोस्टर को ‘आजादी स्पेशल ट्रेन’ पर जगह दी है। 14 अगस्त को यह ट्रेन पेशावर से कराची जाएगी।
 
ट्रेन पर बुरहान वानी की तस्वीर बतौर शहीद लगाई गई है। साथ ही बीते दिनों कश्‍मीर हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टर को भी ट्रेन के बोगियों पर लगाया गया है। पाकिस्तान के साथ ही भारत के कुछ अलगाववादी नेता भी इस भारत विरोधी अभियान में पाकिस्तान सरकार का साथ दे रहे हैं।
 
कश्मीर में रहने वाले अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी ने खुशी जताते हुए ट्रेन की बोगी पर लगे बुरहान वानी के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'स्पेशल आजादी ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची के लिए रवाना होगी, इस पर कमांडर बुरहान वानी और दूसरों की तस्वीर लगी है।'
 
ये भी पढ़ें
अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने दी जान