अमेरिका के बॉस्टन में हजारों लोगों ने नस्लभेद विरोधी मार्च में हिस्सा लिया
बॉस्टन। बॉस्टन में रविवार को हजारों की संख्या में लोगों ने नस्लभेद के विरोध में आयोजित मार्च में हिस्सा लिया। इसके सामने श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले राष्ट्रवादियों की ओर से आहूत रैली बहुत ही छोटी लग रही थी।
हालांकि पिछले सप्ताह वर्जीनिया में दोनों पक्षों की ओर से आयोजित रैलियों की भांति यहां हिंसा की कोई गंभीर घटना नहीं हुई, लेकिन पुलिस के साथ हल्की-फुल्की झड़प की घटनाएं जरूर हुईं।
कट्टर दक्षिणपंथी समूहों की ओर से आयोजित तथाकथित रैली स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे तक चलनी थी, लेकिन पुलिस ने उसमें भाग लेने वालों को आधा घंटा पहले ही वहां से हटा दिया। इस रैली में महज कुछ ही दर्जन लोग शामिल थे।
ऊपर से ली गई तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है कि नस्लभेद विरोधी रैली में शामिल होने वाले लोग कैसे बॉस्टन की मुख्य सड़क से लेकर कई ब्लॉकों में मौजूद हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ में नस्लभेद विरोधी भावनाएं बहुत मजबूत हैं। (भाषा)