• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Pakistan Madarasa
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (17:02 IST)

पाकिस्तान में मदरसे में बम धमाका, 7 बच्चों की मौत, 70 घायल

पाकिस्तान में मदरसे में बम धमाका, 7 बच्चों की मौत, 70 घायल - Blast in Pakistan Madarasa
पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मदरसे में मंगलवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 7 बच्चे मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए।
 
पेशावर शहर के पुलिस अधीक्षक वकार अज़ीम ने कहा कि पेशावर शहर की दीर कॉलोनी में स्थित मदरसे में फज्र (सुबह) की नमाज के बाद विस्फोट हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक सामग्री से भरा बैग मदरसे की दीवार के पास रख गया था, जिसके विस्फोट में 7 बच्चे मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि माना जाता है कि बच्चे जब मदरसे में आ रहे थे, तब विस्फोट हुआ।
 
अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उन्हें विस्फोट में मारे गए 7 बच्चों के शव मिले हैं और 70 लोग घायल हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख सनाउल्लाह अब्बासी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।
 
पुलिस के अनुसार, जब बम विस्फोट हुआ तब लगभग 40-50 बच्चे मदरसे के भीतर मौजूद थे। मदरसा प्रशासन ने कहा कि संस्था में लगभग 1,100 छात्र पढ़ते हैं।
 
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने बच्चों पर हमले की निंदा की। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार कामरान बंगश ने कहा कि विस्फोट की पूरी तरह जांच की जाएगी और अपराधियों को सजा दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि जो लोग आतंक फैलाते हैं वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस की टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पेशावर में मदरसा पर हुए आतंकवादी हमले से बहुत दु:खी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। मैं अपने देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम इस कायरतापूर्ण बर्बर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को सख्त सजा मिलेगी।  (भाषा)