Last Updated :संयुक्त राष्ट्र , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (11:48 IST)
उ. कोरिया पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की ओर से सितंबर माह में किए गए पांचवे और सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के बाद उसके वार्षिक निर्यात राजस्व को एक चौथाई से भी ज्यादा कम करने की दृष्टि से नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसका लक्ष्य उत्तर कोरिया के कोयला निर्यात में 60 प्रतिशत तक की कमी लाना है। प्रस्ताव में तांबा, निकेल, चांदी, जिंक और मूर्तियों के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।(वार्ता)