ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन दूसरे हफ्ते भी जारी
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में प्रदर्शन दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है और देशभर में स्कूली बच्चों ने अपनी कक्षा से निकलकर प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।
ट्रम्प के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन तब और तेज हो गया जब दक्षिणपंथी विचारधारा के स्टीफेन बैनन को ट्रम्प का मुख्य रणनीतिकार नियुक्त किया गया। देशभर के स्कूलों के बच्चों ने कक्षाओं से बाहर निकलकर 'ट्रम्प मेरा राष्ट्रपति नहीं है' की तख्ती लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे।
पोर्टलैंड, ओरेगन, मोंटगोमेरी काउंटी, मैरीलैंड और सैन फ्रांसिस्को के अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों युवकों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रम्प की जीत के बाद न्यूयार्क से लॉस एंजिलिस के कई शहरों में हजारों लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। (वार्ता)