• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American soldiers, firing
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (16:46 IST)

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की गोलीबारी, 3 लोगों की मौत - American soldiers, firing
जलालाबाद। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में सोमवार सुबह अमेरिकी सेना के वाहन के सड़क किनारे बम से टकरा जाने के बाद उसमें सवार सैनिकों की गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए। 
 
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने बताया कि नांगरहार प्रांत के गनी खेल में अमेरिकी सैनिकों की गोलीबारी में एक व्यक्ति और उसके दो पुत्र मारे गए। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सैन्य वाहन के बम विस्फोट की चपेट में आने के बाद सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी और एक व्यक्ति एवं उसके दो बेटों को मार दिया। काबुल स्थित अमेरिकी सैन्य कमान ने कहा कि वह रिपोर्ट की जांच कर रहा है।
 
संयुक्त राष्ट्र के मुतबिक लड़ाई के अफगानिस्तान के अधिक हिस्सों में फैलने के कारण आम लोगों के हताहत होने का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में अपने नागरिकों को मारे जाने के लेकर अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति हामिद करजई की तुलना में कम विरोध जताते रहे हैं। गौरतलब है कि गत शनिवार को इसी प्रांत में एक अफगानी सैनिक की गोलीबारी में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोल संयंत्रों के प्रदूषण से भारत में हर साल होती है 70 हजार लोगों की मौत : आईएमएफ