Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (13:21 IST)
'ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अध्यक्षात्मक तंत्र की हत्या'
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम कुछ अमेरिकियों को गले नहीं उतर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का विरोध उनके राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद भी किया जा रहा है।
पत्रकार मोनिशा राजेश ने ट्विटर पर लिखा कि यह समय अध्यक्षात्मक तंत्र की हत्या करने का है। मोनिशा के इस ट्वीट के बाद जमकर उनका विरोध हुआ और उन्हें इस टिप्पणी के लिए सज़ा देने की मांग पर की गई।
मोनिशा ने ट्रंप के निर्वाचन के बाद अध्याक्षात्मक तंत्र पर टिप्पणी की और इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए उनका ट्विटर पेज हटा दिया गया।