• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, China
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 12 नवंबर 2014 (17:54 IST)

अमेरिका, चीन ने किया ऐतिहासिक समझौते का ऐलान

अमेरिका, चीन ने किया ऐतिहासिक समझौते का ऐलान - America, China
बीजिंग। ग्रीन हाउस गैसों का सर्वाधिक उत्सर्जन करने वाले अमेरिका और चीन ने बुधवार को एक ‘ऐतिहासिक’ समझौते का ऐलान किया, जो अगले दो दशकों में उनके उत्सर्जन को एक तिहाई तक कम कर सकता है।
 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा द्वारा 2 प्रमुख देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए की गई वार्ताओं के बीच इस समझौते का ऐलान किया गया। चीन में एपेक व्यापार शिखर बैठक की समाप्ति पर ओबामा ने राष्ट्रपति शी के साथ जलवायु परिवर्तन संबंधी समझौते की घोषणा की।
 
इस समझौते के तहत अमेरिका 2005 के तय स्तर पर वर्ष 2025 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में 26 से 28 फीसदी की कटौती करेगा। चीन का कार्बन उत्सर्जन वर्ष 2030 तक बढ़ेगा। वह इसके साथ ही वर्ष 2030 तक अपने गैर जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को 20 फीसदी तक बढ़ाएगा।
 
यह समझौता अगले 2 दशकों में दोनों देशों के ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को एक तिहाई तक कम कर सकता है।
 
ओबामा ने शी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, ऊर्जा उपभोक्ताओं और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जकों के नाते जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक प्रयासों की अगुवाई करने की हमारी विशेष जिम्मेदारी है।
 
ओबामा ने उम्मीद जताई कि इस घोषणा से जलवायु परिवर्तन से निपटने में अन्य देश प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं भी महत्वाकांक्षी बनेंगी... सभी देश, विकसित और विकासशील... ताकि हम अगले साल एक मजबूत वैश्विक जलवायु समझौता संपन्न कर सकें। (भाषा)