गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Alexander Lukashenko
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 नवंबर 2020 (18:06 IST)

‘अलेक्‍जेंडर’ हटेंगे पद से, आखिरी ‘तानाशाही’ होगी खत्म

‘अलेक्‍जेंडर’ हटेंगे पद से, आखिरी ‘तानाशाही’ होगी खत्म - Alexander Lukashenko
मिन्स्क, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने ऐलान किया है कि वो देश का नया संविधान लागू होते ही पद से हट जाएंगे। देशवासियों को उनके पद छोड़ने की चिंता नहीं करनी चाहिए।

पिछले काफी समय से बेलारूस में राष्ट्रपति लुकाशेंको को पद से हटाने की मांग लेकर लाखों लोक प्रदर्शन करते रहे हैं। ये प्रदर्शन तब शुरू हुए, जब चुनाव में फेवरिट मानी जा रही विपक्ष की नेता चुनाव हार गईं और उसके बाद राजधानी मिन्स्क की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए।

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने शुक्रवार को कहा कि-

मैं अपने लिए नए संविधान का निर्माण नहीं कर रहा हूं। नए संविधान लागू लागू होने के बाद मैं आपके साथ राष्ट्रपति के तौर पर नहीं रहूंगा। इसीलिए शांत रहें।

एलेक्जेंडर लुकाशेंको बेलारूस की सत्ता पर पिछले 26 सालों से काबिज हैं। पिछले कुछ महीने पहले हुए चुनाव में उनपर धांधली कर सत्ता पर बने रहने का आरोप लगा। उनके खिलाफ जब प्रदर्शन तेज हुए तो उन्होंने बर्बरता से उस आंदोलन को दबाया। हालात यहां तक बिगड़ गए कि कनाडा जैसे कई देशों ने लुकाशेंको पर प्रतिबंध भी लगा दिए। उन पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा था, जिसके बाद उनका ये नया बयान आया है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में किसी अजनबी को देश की सत्ता नहीं सौंपना चाहते, क्योंकि देश की अधिकांश ताकत राष्ट्रपति के हाथ में होती है। ऐसे में पद का दुरूपयोग हो सकता है।
ये भी पढ़ें
सीएम योगी का बड़ा बयान, AIMIM को हिंदुस्तान का नाम लेने में दिक्कत, हैदराबाद को बनाएंगे भाग्य नगर