• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Al-Qaeda using US preoccupation with IS to spread to India
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (15:41 IST)

सावधान! भारत में पैर पसार रहा है अल कायदा

Al-Qaeda
वॉशिंगटन। शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के इस्लामिक स्टेट के साथ पहले से व्यस्त होने का फायदा उठाकर अल कायदा दक्षिण एशिया में फिर से खुद को मजबूत कर रहा है और पश्चिमी पाकिस्तान में अपने घर से भारत में अपनी विचारधारा के प्रसार की तैयारी कर रहा है।
 
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज के ब्रूस हॉफमैन ने हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के सदस्यों से कहा कि अल कायदा कभी नहीं बदला और वह अब भी यही समझता है कि वह पश्चिम और विशेषकर अमेरिका के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।
 
उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष मैक थॉर्नबेरी से कहा कि मुझे लगता है कि वह हमारे आईएसआईएस के साथ व्यस्त होने का फायदा उठाकर खुद को फिर से, खासकर दक्षिण एशिया में मजबूत बना रहा है। 
 
हॉफमैन ने आतंकवाद एवं आतंकवाद के खिलाफ रणनीतियों पर बुधवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा कि अल कायदा भारत में अपनी विचारधारा के प्रसार की तैयारी कर रहा है, जो विश्व में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देशों के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश और म्यांमार में उसका प्रभाव पहले ही देख रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
घर में रखते हैं 1150 किलो का जंगली भैंसा