• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 40 militant groups were operating in pakistan said pm imran khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2019 (08:26 IST)

अमेरिका में इमरान का कबूलनामा, पाकिस्तान में संचालित हो रहे थे 40 आतंकी संगठन

अमेरिका में इमरान का कबूलनामा, पाकिस्तान में संचालित हो रहे थे 40 आतंकी संगठन - 40 militant groups were operating in pakistan said pm imran khan
वॉशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की पूर्व सरकारों ने आतंक के मुद्दे पर कभी अमेरिका को सच नहीं बताया। इमरान खान ने कहा कि एक समय पाक में 40 अलग-अलग आतंकी संगठन संचालित हो रहे थे। लेकिन हमने इनकी जानकारी अमेरिका को कभी नहीं दी, खासकर पिछले 15 वर्षों में।
 
अमेरिकी सांसद शीला जैक्सन ली की तरफ से कैपिटल हिल में रखे गए रिसेप्शन में इमरान खान ने कहा कि हम आतंक के खिलाफ अमेरिका की ही लड़ाई लड़ रहे थे। पाकिस्तान का 9/11 से कोई लेना-देना नहीं है। अलकायदा भी अफगानिस्तान में था। पाक में तालिबान के आतंकी भी नहीं थे। दुर्भाग्यवश जब चीजें गलत हुईं, जब मैंने देश की सरकार पर आरोप लगाए, तब भी पाक सरकार ने अमेरिका को नहीं बताया कि हमारी जमीन पर क्या हो रहा है।
 
इमरान खान ने कहा कि पाक की जमीन से एक समय 40 आतंकी संगठन संचालित हो रहे थे। यानी हम ऐसे समय से गुजर रहे थे जब हमें सबसे ज्यादा डर था कि अब हम शायद नहीं बच पाएंगे। जब अमेरिका उम्मीद कर रहा था कि हम उसकी लड़ाई में ज्यादा मदद करेंगे, उस समय पाक खुद अपने अस्तित्व की लड़ाई में जुटा था।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के बाद अब मध्यप्रदेश का नंबर, कांग्रेस सरकार जल्द कराएगी अपना पिंडदान : गोपाल भार्गव