बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boris Johnson will be Britain new PM
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (17:49 IST)

बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री - Boris Johnson will be Britain new PM
लंदन। बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में बोरिस ने जेरेमी हंट को शिकस्त दी। हंट इस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं।
 
बोरिस बुधवार को प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। वे टेरीजा मे का स्थान लेंगे। टेरीज़ा मे ने ब्रेक्सिट को लेकर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न कराने की वजह से पिछले दिनों इस्तीफ़ा दे दिया था। जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ 46656 वोट मिले। 
 
मे के लिए मंगलवार का दिन आखिरी दिन होगा। चांसलर फिलिप हेमंड और न्यायिक सचिव डेविड गौक ने कहा है कि यदि जॉनसन प्रधानमंत्री बनते हैं तो वे अपने पद से इस्तीफे दे देंगे। इनके अलावा शिक्षा मंत्री एनी मिल्टन और विदेश मंत्री एलन डंकन भी अपने-अपने पद छोड़ सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक का नाटक खत्म, कुमारस्वामी सरकार गिरी