• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By शरद जैन
Last Updated :कुआलालांपुर (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

शाहरुख ने दिया सम्मान के लिए धन्यवाद

शाहरुख ने दिया सम्मान के लिए धन्यवाद -
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मलेशिया के दातुक सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिए सिने अभिनेता ने मलेशियाई अधिकारियों का धन्यवाद दिया है। शाहरुख को दरजाह मुलिया सेरी मेलाका पुरस्कार दिया गया है, जो दातुक की उपाधि प्रदान करता है।

शाहरुख ने एक स्थानीय दैनिक से कहा कि इस सम्मान के बारे में सुनने के बाद मैं अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका सहित पूरी दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को यह कहने से खुद को नहीं रोक पाया कि मुझे यह सम्मान मिल रहा है। सिने अभिनेता ने इस बात के लिए माफी भी माँगी कि वे एक समारोह में अक्तूबर में पुरस्कार लेने यहाँ नहीं आ सके।

मलेशियाई अधिकारियों का कहना है कि वन टु का फोर सहित दो फिल्मों की शूटिंग के बाद खान ने देश को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है क्योंकि कई देशों में हिन्दी फिल्में देखी जाती है।

शाहरुख खान उन मलयों के बीच खासे लोकप्रिय हैं जो हिन्दी सिनेमा देखना पसंद करते हैं। हालाँकि वहाँ भारतीय मूल के लोगों में तमिलों की संख्या अधिक है और उनका हीरो तमिल सिनेमा से होता है।

कई तमिल फिल्मों की शूटिंग पूरे मलेशिया में हुई है लेकिन किसी भी दक्षिण भारतीय अभिनेता को यहाँ के किसी प्रदेश ने कोई पुरस्कार नहीं दिया है।

इस बीच मलेशियाईयों के बीच एक धड़ा ऐसा भी है जो इससे अप्रसन्न दिखाई देता है। उनका मानना है कि देश में ही ऐसे कई स्थानीय कलाकार हैं जो उनके बदले यह सम्मान प्राप्त कर सकता है।

शाहरुख ने कहा कि पहली बार उन्हें इस पुरस्कार के बारे में जानकारी तब मिली जब वह सिंगापुर में जी कार्निवाल में हिस्सा लेने गए थे। उन्होंने कहा कि मैने इसे हवाई अड्डे पर एक अखबार में देखा और मैं इससे अचंभित था। मैने अपने दोस्त से पूछा तो उसने मुझे बताया कि यह एक प्रतिष्ठित सम्मान है जैसा की ब्रिटेन में नाइटहूड की उपाधि दी जाती है।