• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (19:28 IST)

मुशर्रफ के खिलाफ इंटरपोल नोटिस!

परवेज मुशर्रफ
FILE
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस पाने की प्रक्रिया को देश के गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

गृहमंत्री रहमान मलिक ने मंगलवार रात ने बताया कि मंत्रालय की मंजूरी को मामले की जांच कर रही संघीय एजेंसी को भेजा गया है। मलिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एएफआईए इंटरपोल को पत्र लिखकर मंत्रालय के निर्देशों का अगले कुछ दिनों में पालन करेगा।

मलिक ने कहा कि एएफआईए प्रमुख को अदालतों के आदेश के सिलसिले में मुशर्रफ की गिरफ्तारी के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इससे पहले, एएफआईए की आतंकवादरोधी इकाई ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मुशर्रफ की गिरफ्तारी को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस जारे करने के लिए इंटरपोल के पास जाने की इजाजत मांगी थी।

मुशर्रफ 2009 की शुरुआत से लंदन और दुबई में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं। रहमान मलिक ने हाल ही में घोषणा की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को 2007 में उनकी हत्या के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा पाने में नाकाम रहने की कथित भूमिका के लिए सरकार परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लाएगी ताकि वह इस मामले में सुनवाई का सामना कर सकें। मुशर्रफ ने भुट्टो की हत्या में किसी भी तरह से शामिल होने के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी अदालतों का सामना करने को तैयार हैं।

हालांकि हाल ही में उन्होंने देश वापस लौटने की योजना को छोड़ दिया क्योंकि सरकार ने चेतावनी दी थी कि स्वदेश लौटने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (भाषा)