रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. interesting news
Written By

बल्‍ब चुराने के लिए इस आदमी ने कि खूब कसरत

बल्‍ब चुराने के लिए इस आदमी ने कि खूब कसरत - interesting news
'खबर जरा हटके' में आज आपको बताते है वायरल हो रहें एक वीडियो के बारें में। यह वीडियो जिस वजह से वायरल हुआ हैं उसे सुनकर आप चौक जाएंगे। इस वायरल वीडियो में एक आदमी बल्‍ब चुराने के लिए इतनी मेहनत कर रहा है कि उसकी ये मेहनत देख आप हंस हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे। तमिलननाडू के कोयंबटूर में एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कोई इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी नहीं रूक रही है।

यह आदमी कोयंबटूर के चेरनमा नगर की दुकान के एंट्रेस से बल्‍ब चुरा रहा है और आते-जाते लोगों को शक न हो इसलिए उन्हें चकमा देने के लिए ये आदमी दुकान के सामने खड़े होकर खूब एक्‍सरसाइज कर रहा हैं। जिस वजह से यह चोरी का वीडियो काफि हास्यप्रद बन गया है। इस दौरान इस आदमी को ज़रा भी अंदाजा नहीं है कि उसकी सारी हरकते सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है।  फुटेज के समय के मुताबिक यह घटना 23 जून सुबह पांच बजे के आसपास की है।
 
इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसे कई लोगों ने शेयर करते हुए मजेदार कॉमेंट भी किए हैं। आप इस मजेदार वीडियो को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें
बुराड़ी में 11 लोगों की मौत, पुलिस को एक बाबा की तलाश