मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Britain, Glenrothes, Chanice Wilson
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (12:51 IST)

सड़क पर चलती महिलाओं की जेब में चिट्ठी डाल देता है ये अनजान शख्‍स, करता है ऐसी ‘गंदी बात’

सड़क पर चलती महिलाओं की जेब में चिट्ठी डाल देता है ये अनजान शख्‍स, करता है ऐसी ‘गंदी बात’ - Britain, Glenrothes, Chanice Wilson
दुनिया में कई तरह के सनकी लोग होते हैं, लेकिन कुछ सनकी ऐसे होते हैं जो सारी हदें पार कर देते हैं।
आजकल सोशल मीडि‍या में एक ऐसे ही सनकी आदमी की खबर चर्चा का विषय है।

दरअसल, ब्रिटेन के ग्लेनथ्रोत्स की रहने वाली 21 साल की चैनीस विल्सन अपनी बेटी और भतीजी के साथ सड़क पर जा रही थीं। पीछे से एक अनजान शख्स आता है और चैनीस को छूते हुए निकल जाता है।

उन्होंने कुछ देर बाद जब देखा तो पाया कि उनकी जेब में एक चिट्ठी पड़ी हुई है। द मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक चैनीस बस पकड़ने दो बच्चों के साथ जा रही थीं। उनके बगल से एक शख्स निकला और उनके पीछे छूते हुए उनकी जेब में एक चिट्ठी डाल दी। महिला ने जब चिट्ठी में पढ़ा तो उसमें उस शख्स का नाम, उसका नंबर लिखा था और उसमें उसने सवाल किया था कि क्या वो उसके साथ संबंध बनाएगी?

इतना ही नहीं, उसने नोटिस कि शख्स उसे फॉलो कर रहा है। वो पीछे आ रहा था। महिला ने फेसबुक पर इस पूरी घटना से जुड़ा पोस्ट लिखा और अन्य महिलाओं को सचेत किया। उसने पुलिस में भी घटना की शिकायत की है जिसके बाद जांच जारी है।

आजकल इस तरह की घटनाएं कई महिलाओं के साथ हो रही है। जिसका चर्चा सोशल मीड‍िया में हो रहा है। पुलिस इस अनजान शख्‍स की तलाश भी कर रही है।
ये भी पढ़ें
थाने में फर्श पर बैठी महिला विधायक, दारू पार्टी पर दिया बड़ा बयान