शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Anger, Rage Room, Brazil
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (17:36 IST)

गुस्‍सा आ रहा है... ? तो निकालने के लिए दें बस 300 रुपए और हो जाए शुरू!

गुस्‍सा आ रहा है... ? तो निकालने के लिए दें बस 300 रुपए और हो जाए शुरू! - Anger, Rage Room, Brazil
चारों तरफ तनाव का महौल है। काम का दबाव है। बोस की फटकार है। ऐसे में गुस्‍सा आना स्‍वाभाविक है, यह गुस्‍सा कंट्रोल नहीं हो पाता है और कई बार किसी दूसरे पर भी निकल जाता है। ऐसे गुस्‍से में मन होता है कि चीजों को या जो सामने आ जाए उसे तोड़ दें।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब गुस्‍सा करने के लिए आपको सिर्फ 300 रुपए खर्च करने होंगे और आपका यह गुस्‍सा इतनी आसानी से गायब हो जाएगा कि आपको भी मजा आ जाएगा।

दरअसल ब्राजील में एक ऐसा 'रेज रूम' खासतौर से गुस्‍सैल लोगों के लिए तैयार किया गया है।

यह एक गोदाम है, जहां कंप्यूटर, टीवी और प्रिंटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें रखी हुई हैं। साथ ही वहां बेसबॉल बैट और हथौड़े आदि भी रखे हुए हैं। गुस्से से भरे हुए लोग इस अनोखे कमरे में जाकर हथौड़े या बैट हाथ में लेकर किसी भी उपकरण पर टूट पडते हैं और उन्‍हें तोड़ सकते हैं। इससे उनका तनाव काफी हद तक कम या खत्म हो जाता है।

यह जगह ब्राजील के 42 वर्षीय वैंडर्ली रोड्रीग्स ने खोली है। 'रेज रूम' में अपनी भड़ास निकालने के लिए 4.64 डॉलर यानी लगभग 300 रुपये खर्च करने होते हैं। उस कमरे में एंट्री लेने से पहले शख्स को सेफ्टी सूट  हेलमेट पहनना पड़ता है। उन्हें दीवार पर वे मुद्दे भी लिखने होते हैं, जो उनकी परेशानी की मुख्य वजह होते हैं।

'रेज रूम' की दीवारों पर फिलहाल 'ब्रेकअप', बेरोजगारी, गरीबी और भ्रष्टाचार जैसे शब्द लिखे हुए हैं!
ये भी पढ़ें
समाज के लिए प्रजातंत्र के ज्ञान की आवश्‍यकता है : प्रो. रमेश मकवाना