गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Youths attacked their brother in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (18:02 IST)

व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने पर ग्रुप एडमिन भाई पर हमला कर दिया

व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने पर ग्रुप एडमिन भाई पर हमला कर दिया - Youths attacked their brother in Indore
इंदौर। छोटे-मोटे झगड़ों के चलते परिवार में आपसी मुठभेड़ की कई खबरें आपने सुनी होंगी। लेकिन बीते रविवार इंदौर में एक अजीब मामला सामने आया। इंदौर के खजराना क्षेत्र में सौतेले भाइयों ने अपने ही भाई पर महज इस बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया, क्योंकि वह व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था और उसने इन्हें ग्रुप से हटा दिया था।

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले 36 वर्षीय शादाब खान को उसके ही सौतेले भाइयों शाहरुख,शोएब और साहिल ने दरगाह मैदान पर हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। इस दौरान बीचबचाव करने वाले फरियादी के बड़े भाई शरीक खान को भी उन्होंने बुरी तरह घायल कर दिया।

दरअसल यह सभी आरोपी फरियादी पक्ष से इस बात से नाराज थे क्योंकि उसने उन्हें ग्रुप एडमिन होने के नाते इन्हें ग्रुप से रिमूव कर दिया था। इधर पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर हैरान है। क्योंकि महज व्हाट्सएप ग्रुप से हटाए जाने के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया।

वहीं पूरे मामले में खजराना थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
HanumanChalisaRow : 'न पानी पीने दिया, न बाथरूम जाने दिया, जाति पर भी की टिप्पणी'... नवनीत राणा ने जेल से ओम बिरला को लिखी चिट्ठी