मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Now you will have to pay ticket for entry in Lalbagh
Last Updated : मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (19:30 IST)

लालबाग में एंट्री में अब लगेगा टिकट, सिंहस्थ मद से 47 करोड़ मंजूर

लालबाग में एंट्री में अब लगेगा टिकट, सिंहस्थ मद से 47 करोड़ मंजूर - Now you will have to pay ticket for entry in Lalbagh
इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर लालबाग में अब प्रशासन टिकट लगाने के बारे में विचार कर रहा है। अभी यहां बगैर टिकट के आना जाना होता है। हालांकि लालबाग पैलेस में जाने के लिए अभी 10 रुपए टिकट लगता है। लेकिन अब लालबाग परिसर में प्रवेश के लिए भी टिकट लगेगा।

47 करोड़ रुपए की राशि मंजूर: बता दें कि लालबाग की बाउंड्रीवॉल जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से यहां कई तरह के असामाजिक तत्‍वों का डेरा लगा रहता है। अब बाउंड्रीवॉल को गिराकर फिर से नए सिरे से बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है। दरअसल, पुरातत्व विभाग को सिंहस्थ मद से 47 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस राशि से लालबाग परिसर की बाउंड्रीवॉल बनाने के साथ ही लालबाग परिसर में अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। लालबाग परिसर स्थित रामपुर कोठी (पुराना आरटीओ) और लालबाग के बीच नई बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी, जिससे कि दोनों अलग-अलग हो जाएंगे। वहीं लालबाग परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों से शुल्क वसूली करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।

देवी अहिल्याबाई स्मारक बनेगा: पुरातत्व विभाग के उपसंचालक प्रकाश परांजपे के मुताबिक बाउंड्रीवॉल बनाने का काम पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। परांजपे कहते हैं कि रामपुर कोठी की जमीन पर देवी अहिल्याबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मारक बनाने का काम सरकार ने देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट को सौंपा हैं, क्योंकि देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट पुरातत्व विभाग का हिस्सा नहीं है, अत: लालबाग परिसर से रामपुर कोठी को अलग करने के लिए बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी, जिससे दोनों लालबाग और रामपुर कोठी के परिसर अलग-अलग हो जाएंगे।
Edited By: Navin Rangiyal