खजराना गणेशजी को सवा लाख मोदक का लगेगा भोग, प्रसाद का निर्माण प्रारंभ
Khajrana Ganeshji: खजराना गणेशजी को इस बार गणेश चतुर्थी के दिन सवा लाख मोदक (modak) का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इसके लिए खजराना गणेश भक्त मंडल (Khajrana Ganesh Bhakta Mandal) की ओर से मोदक निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला और सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि भक्त मंडल से जुड़े अरविंद बागड़ी और अनेक श्रद्धालु इन मोदक प्रसाद के निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं।
मोदक का निर्माण प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेमजी महाराज और उनके 40 सहायकों द्वारा किया जा रहा है। मोदक का निर्माण रात-दिन चल रहा है। 18 सितंबर की रात को 12 बजे भगवान गणेशजी को मोदक का प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
खेमजी महाराज के पुत्र कमलेश व्यास ने बताया कि इन सवा लाख मोदक प्रसाद के निर्माण में 750 किलो मैदा, 35 डिब्बे शुद्ध घी, करीब 550 किलो काजू, 400 किलो तिल्ली, 400 किलो गुड़, 250 किलो मूंगफली दाना और 80 किलो खोपरा बूरा का प्रयोग किया जा रहा है।
मोदक प्रसाद का वितरण गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों में किया जाएगा। खजराना गणेश मंदिर भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि गणेशजी को 10 दिनों तक अलग-अलग किस्म के अनाज के लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा।
Edited by: Ravindra Gupta