• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. 11 days rise in stock market got a break
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (12:35 IST)

Share bazaar News: 11 दिनों की तेजी को लगा ब्रेक, शुरुआती कारोबार में रही गिरावट

Share bazaar News: 11 दिनों की तेजी को लगा ब्रेक, शुरुआती कारोबार में रही गिरावट - 11 days rise in stock market got a break
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में 11 दिन की तेजी के सिलसिले पर सोमवार को ब्रेक लगा और उनमें गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुख और अमेरिका संघीय रिजर्व के ब्याज दर की घोषणा करने से पहले निवेशक सतर्क हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 286.6 अंक टूटकर 67,552.03 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 70.7 अंक के नुकसान से 20,121.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में थे, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में कारोबार कर रहा था।
 
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 164.42 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में सीमित कारोबार : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपए पर पड़ा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 7 पैसे की बढ़त है। शुरुआती कारोबार में रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गया था। शुक्रवार को रुपया 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.27 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के दाम आसमान पर, पेट्रोल 108 रुपए से ऊपर