गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore : Holidays declared schools from January 6-9 due to cold wave
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (18:52 IST)

कड़ाके की ठंड के चलते इंदौर के स्कूलों में 6 से 9 जनवरी तक छुट्टियां

Jammu Kashmir School
दौर। Indore news in hindi : नए साल की शुरुआत से इंदौर में शीतलहर और ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इंदौर जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी स्कूलों में 6 से 9 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है। 
 
कलेक्टर का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इंदौर जिले में संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय/ अनुदान प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ सीबीएसई/ आईसीएसई/ माध्यमिक शिक्षा मंडल  एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू रहेंगे। 
विद्यालयीन शिक्षक/कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे। पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है। इसे लेकर कल बड़ी कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया गया था।
ये भी पढ़ें
सोने के भाव में हुई 201 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1475 रुपए फिसली