1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore Bagger mangilal property
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 19 जनवरी 2026 (16:15 IST)

इंदौर का करोड़पति भिखारी, सराफा व्यापारियों को देता था कर्ज, जानिए कितनी संपत्ति का है मालिक

indore bagger mangilal who gives money to sarafa businessmen for business
Indore Bagger News : इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के अभियान के दौरान एक ऐसा करोड़पति भिखारी सामने आया जिसकी संपत्ति ने सभी को दांतों तले अंगुलियां चबाने को मजबूर कर दिया। शहर के सराफा बाजार में रेंगकर चलने वाले इस दिव्यांग, जिसे लोग असहाय समझकर दान देते थे, वास्तव में करोड़ों की संपत्ति का स्वामी निकला है।
 
मांगीलाल नामक इस व्यक्ति के पास शहर के विभिन्न इलाकों में तीन मकान हैं। उसके पास एक लग्जरी कार और तीन ऑटो रिक्शा भी हैं। इतना ही नहीं वह भीख से एकत्रित हुई बड़ी रकम को सराफा बाजार के छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को ऊंचे ब्याज पर उधार देता था। वह हर हफ्ते इन दुकानदारों के पास जाकर अपना ब्याज वसूलता था। प्रशासन अब उसकी आय के स्रोतों और उसकी संपत्तियों के कानूनी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहा है।
 
मांगीलाल पिछले कई वर्षों से सराफा बाजार क्षेत्र में सक्रिय था। वह कभी भी सीधे तौर पर लोगों से पैसे नहीं मांगता था। वह अपने हाथों को जूतों के भीतर डालकर और पीठ पर बैग लटकाकर जमीन पर रेंगते हुए चलता था। उसकी दयनीय स्थिति को देखकर वहां से गुजरने वाले लोग खुद ही उसे रुपए या सिक्के दे देते थे।
 
प्रशासन की पुनर्वास टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता कि मांगीलाल की औसत कमाई 500 से 1,000 रुपए प्रतिदिन है। जब उसे पुनर्वास केंद्र ले जाने की बात कही, तब उसने बताया कि वह कोई साधारण भिखारी नहीं है, बल्कि उसके पास काफी संपत्ति है।
 
मांगीलाल उसने अपनी दिव्यांगता का लाभ उठाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी एक घर प्राप्त किया था। उसके पास खुद की स्विफ्ट डिजायर कार है जिसे चलाने के लिए उसने एक निजी ड्राइवर भी रखा हुआ है। उसके तीन ऑटो रिक्शा शहर में किराए पर चलते हैं जिससे उसे नियमित आय प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें
Skoda Kushaq Facelift: कल भारत में दस्तक देगी नई स्कोडा कुशाक, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ के साथ दिखेंगे बड़े बदलाव