मंगलवार, 20 जनवरी 2026
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. tribute to babu labhchand chhajalani
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 19 जनवरी 2026 (13:01 IST)

नईदुनिया के पितृपुरुष बाबू लाभचंद छजलानी का पुण्य स्मरण

tribute to babu labhchand Chhajalani
हिन्दी के अग्रणी समाचार-पत्र नईदुनिया के संस्थापक स्व. बाबू लाभचंद छजलानी की पुण्यतिथि पर सोमवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबूजी का निधन 19 जनवरी, 1981 को हुआ था।
 
बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित इंडिक मीडिया-डायस्पार्क परिसर (पुराना नईदुनिया परिसर) में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में श्री विनय छजलानी, श्रीमती सुनीता छजलानी, श्री किशोर भुरा‍ड़िया, छजलानी परिवार के सदस्य एवं इंडिक मीडिया-डायस्पार्क के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धेय बाबूजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
 
उल्लेखनीय है कि सरल और सहज व्यक्तित्व वाले बाबू लाभचंद छजलानी ने 1947 में दैनिक समाचार पत्र नईदुनिया की स्थापना की थी। इसीलिए उन्हें नईदुनिया के पितृपुरुष के रूप में भी याद किया जाता है। इंडिक मीडिया एवं डायस्पार्क परिवार बाबूजी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
मुलायम यादव के बेटे प्रतीक यादव और अपर्णा के रिश्ते में तनाव, तलाक की अटकलों की वजह क्या है?