गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Firing on team that went to remove illegal encroachment in indore
Written By
Last Modified: इंदौर , बुधवार, 14 अगस्त 2024 (20:03 IST)

Indore news : अवैध कब्जा हटाने गए दल पर गोलीबारी, सिक्योरिटी गार्ड हिरासत में

Illegal occupation in Madhya Pradesh
Indore news  in hindi : इंदौर में एक निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने गए प्रशासन के दल पर गोलीबारी के बाद एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया गया। गोलीबारी में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) से सटी सात एकड़ निजी जमीन पर 10 से 12 लोगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन के दल पर एक निजी सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की।
 
दंडोतिया ने दावा किया कि सुरक्षा गार्ड ने हवा में गोलियां चलाईं और इसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि, घटना के कथित वीडियो में सुरक्षा गार्ड गोलियां चलाता नजर आ रहा है और प्रशासन के दल में शामिल लोग जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गोलीबारी के बाद एक सुरक्षा गार्ड को हिरासत में लिया गया जबकि मौके पर मौजूद दो अन्य सुरक्षा गार्ड फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। दंडोतिया ने बताया कि ये सुरक्षा गार्ड घटनास्थल पर किसी सुरेश पटेल के बनाए मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना को लेकर उचित कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
 
दंडोतिया के मुताबिक, प्रशासन का दल सैम्स से सटी जिस निजी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था, वह इस संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी की है और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को इस जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict : विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल, CAS ने खारिज की मांग