• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAS ad hoc committee dismisses Vinesh Phogats appeal against UWW
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2024 (22:14 IST)

Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict : विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल, CAS ने खारिज की मांग

Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict :  विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा मेडल, CAS ने खारिज की मांग - CAS  ad hoc committee dismisses Vinesh Phogats appeal against UWW
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को 7 अगस्त को फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने उसी शाम कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS)  में अपील की थी। CAS ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है। इस पर 9 अगस्त को सुनवाई हुई थी और इसका फैसला आ गया है। 
 
क्या हुआ था विनेश के साथ : विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं। उनके फाइनल में जाने से देश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल के लिए मुकाबला नहीं खेल सकी थीं।
इतिहास रच सकती है विनेश : विनेश ने इस मामले के खिलाफ CAS में अपील की थी और इस मामले पर फैसला आज आ सकता है। अगर फैसला विनेश के फेवर में आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिलेगा और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
 
 पेरिस ओलंपिक 2024 में तय मापदंड से 50 किग्रा से वर्ग में 100 ग्राम अधिक वजन पाये जाने पर अयोग्य ठहराई गई महिला पहलवान विनेश फोगाट की अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के एडहॉक डिवीजन (कैस) ने खारिज कर दिया है।
 
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने खेल पंचाट न्यायालय (कैस) के पहलवान विनेश फोगाट की याचिका खारिज करने के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है। आईओए ने एक बयान में कहा है कि पेरिस ओलंपिक में स्पर्धा के एक दिन बाद दूसरे दिन वजन के उल्लंघन के लिए एथलीट को पूरी तरह से अयोग्य घोषित करना गहन जांच का विषय है। भारत की ओर से कानूनी प्रतिनिधियों ने कैस के समक्ष अपनी बात रखी थी।
 
आईओए ने अपने बयान में कहा कि कैसा का फैसला आने के बाद भी आईओए फोगाट के पूर्ण समर्थन में खड़ा है और आगे के कानूनी विकल्पों की तलाश कर रहा है। आईओए यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विनेश के मामले की सुनवाई हो। आईओए खेलों में न्याय और निष्पक्षता की वकालत करना जारी रखेगा।
 
विनेश फोगाट 100ग्राम वजन बढ़ने के कारण फाइनल खेलने के लिए अयोग्य ठहराये जाने पर कैस में अपील दायर कर संयुक्त रूप से रजत पदक दिये जाने की मांग की थी। इनपुट एजेंसियां