शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Coaching institutes running in basements in Indore will be removed
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2024 (16:25 IST)

दिल्ली का घटना का असर, इंदौर कलेक्टर ने दिए बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान हटाने के निर्देश

दिल्ली का घटना का असर, इंदौर कलेक्टर ने दिए बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान हटाने के निर्देश - Coaching institutes running in basements in Indore will be removed
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि शहर में बेसमेंट (basement) में अवैध तौर पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों (Coaching institutes) और पुस्तकालयों (Libraries) को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
 
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।

 
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित अध्ययन संस्थानों को सील किया जा रहा है।
 
सिंह बताया कि इनमें से चंद अध्ययन संस्थान तो ऐसे हैं जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर टीन शेड के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। ऐसे ढांचे विद्यार्थियों के लिए बेहद असुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इन अध्ययन संस्थानों के अवैध निर्माण को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

 
प्रशासन के जांच दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सील किए गए अधिकांश अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 विद्यार्थियों की डूबकर मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रीजीजू ने उठाया सवाल, राहुल गांधी की जाति पूछने में गलत क्या है?