गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. art of living indore
Written By

दोपहिया वाहन रैली के साथ संपन्न हुआ आर्ट ऑफ लिविंग का मतदाता जागरूकता अभियान

art of living indore
art of living indore
इंदौर: श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का समापन आज मरीमाता चौराहे से राजवाड़ा होते हुए सपना संगीता पर दो पहिया वाहन रैली के साथ संपन्न हुआ। वरिष्ठ आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक मनोज राव ने बताया कि 'इस वर्ष मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु श्री श्री रविशंकर की अपील पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पिछले एक सप्ताह से सतत रूप से चलाया जा रहा था।

इस जागरूकता अभियान में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से पूरे इंदौर शहर में भी विभिन्न जगहों पर कॉलोनी, बाजार, ऑफिस में आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों द्वारा मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मतदान करने की ओर इस तरह लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की गई जिस को सभी लोगों ने सराहा और मतदान करने का संकल्प लिया।'
art of living indore
मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। हमारे आस पास की जगह पर इस तरह के अभियान से लोगों का जागरूक करना बहुत ज़रूरी है। व्यक्तिगत रूप से लोगों को मतदान के महत्व को समझाना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस विषय में जन जागरूकता ज़रूरी है ताकि शहर के लोग एक बेहतर सरकार को चुनें और शहर को विकास की ओर बढ़ावा दें। 
 
इस जागरूकता के साथ ही लोगों को मतदान के बारे में सही जानकारी और कई सवालों के जवाब देना भी ज़रूरी है। कई ऐसे सवाल जो व्यक्तिगत रूप से ही पूछे जाते हैं और कई लोग इन सवालों को लेकर चिंत्त रहते हैं। साथ ही युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना भी हमारे लोकतंत्र और भविष्य के लिए एहम है। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा इस अभियान ने शहर के कई नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया है।