Chanakya Niti 2024: आचार्य चाणक्य ने अपने समय में नीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र और कामशास्त्र सहित कई अन्य विषयों पर भी पुस्तकें लिखी हैं। उनकी नीति आज भी प्रासंगिक मानी जाती है। चाणक्य के अनुसार 7 ऐसा लोग हैं जिन्हें नींद से जगाना सही नहीं होता है। हो सकता है कि ऐसा करके आप मुसीबत मौल ले रहे हो या कोई पाप कर रहे हो। आओ जानते हैं कि वे कौनसे 7 लोग हैं।
अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा ।
परश्वानं च मुर्खं च सप्त सुप्तान् बोधयेत् ।।- (9/7/- 255 चाणक्य नीति)
रङ्कं करोति राजानं राजानं रङ्कमेव च ।
धनिनं निर्धनं चैव निर्धनं धनिनं विधिः ॥ २५४ ॥
अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा ।
परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान् न बोधयेत् ॥ २५५ ॥
विद्यार्थी सेवकः पान्थः क्षुधार्तो भयकातरः ।
भाण्डारी प्रतिहारी च सप्त सुप्तान् प्रंबोधयेत् ॥ २५६ ॥
आत्मद्वेषाद् भवेन्मृत्युः परद्वेषाद् धनक्षयः ।
राजद्वेषाद् भवेन्नाशो ब्रह्मद्वेषात् कुलक्षयः ॥ २५७ ॥
2. नींद में सो रहे शेर को किसी भी तरह से न जगाए। कई लोग सोए शेर को देखकर डर के मारे चीखने लगते हैं या वहां से इस तरह से भागने लगते हैं कि उनके शोर से ही शेर जाग जाता है। यदि शेर नींद से जाग गया तो हो सकता है कि वह आपके ऊपर सीधे जान लेवा हमला कर दे।
4. छोटा बच्चा यदि घर में सो रहा है तो उसे नहीं जगाना चाहिए। यदि वो नींद से जागेगा तो बिना वजह रोने लगेगा और शोरगुल मचाएगा। फिर उसे चुप करना आपके लिए चुनौती बन जाएगा।
6. मुर्ख प्राणी को सोत समय जगाने से आपकी समस्या और भी बढ़ेगी क्योंकि मुर्ख बिना सोचे-समझे आपसे झगड़ा कर बैठेगा। इसलिए ऐसे लोगो को भी नींद से कभी नहीं जगाना चाहिए भले ही कितना जरूरी क्यों न हो।