रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन
Written By भाषा

कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन

Kumbh Mela Hindi News | कुंभ मेले में शाही स्नान के लिए स्पेशल ट्रेन
FILE
कुंभ मेले में शनिवार को मौनी अमावस्या का शाही स्नान है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए रेल विभाग ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन शनिवार को हरिद्वार से चलकर रविवार को सुबह प्रयाग पहुंचेगी। वहीं रात में यह ट्रेन हरिद्वार के लिए वापस होगी।

10 फरवरी को कुंभ मेले में शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे अफसरों ने हरिद्वार से प्रयाग तक स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत नौ फरवरी को यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे हरिद्वार से चलकर लक्सर और नजीबाबाद होते हुए 15.25 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।

दस मिनट के स्टापेज के बाद ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए 23.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद प्रतापगढ़, अमेठी और फाफामऊ होते हुए सुबह चार बजे प्रयाग पहुंच जाएगी। सीनियर डीसीएम मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में रात 11.30 बजे स्पेशल ट्रेन प्रयाग से हरिद्वार के लिए वापस लौटेगी। (एजेंसी)