• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. इलाहाबाद कुंभ मेला में बना अस्पताल
Written By WD

इलाहाबाद कुंभ मेला में बना अस्पताल

इलाहाबाद कुंभ मेला अस्पताल
FILE
कुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रखर परोपकार मिशन कैम्प अस्पताल की स्थापना सेक्टर 11 में काली सड़क, लोअर संगम चौराहे पर की गई।

इस अस्पताल में 25 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम जिसमें अनेक सूपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल है, जो अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इस अस्पताल कैम्प के अधीक्षक सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ.पीके सिन्हा है। अस्पताल में सारे पैथोलोजी प्रयोगशालाएं, हर जरूरी दवाइयां, एम्बुलेंस सेवाएं मुफ्त मुहैया कराई गई है। अस्पताल में 50 पलंगों की सुविधा रहेगी। इसके प्रभारी राजस्थान के डॉ. आईसी मुंदड़ा है।

श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था : धर्म नगरी कुम्भ क्षेत्र मे बाबा सीताराम का आश्रम बडंलानगर गुजरात का पंडाल सेक्टर नंबर 10 के मुक्त मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे स्थित है। आश्रम मे करीब पांच सौ सेवक है। श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता एंव दोपहर के लंगर का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है।
- वेबदुनिया