मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Coffee
Written By

सर्दी के दिनों में फायदेमंद हैं स्पाइसी सिनेमन कॉफी, ये रहे 5 सरल टिप्स, आप भी आजमाएं

Cinnamon Coffee Recipe
सर्दी के दिनों में सिनेमन कॉफी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है। आप भी आजमाएं ये 5 सरल टिप्स और बनाएं हेल्दी कॉफी...
 
सामग्री : 
5-6 कप पानी, डेढ़ कप दूध, 3-4 लौंग, 1 इंच का टुकड़ा सिनेमन (दालचीनी) का, 3-4 छोटी इलायची, स्वादानुसार शकर, ढाई टेबल स्पून कॉफी पावडर।
 
विधि : 
 
* सबसे पहले पानी में लौंग, इलायची, दालचीनी एवं शकर मिलाकर गर्म करें। 
 
* उबाल आने के बाद आंच मध्यम करके 7-8 मिनट उबलने दें। 
 
* अब कॉफी पावडर में थोड़ा दूध डालकर चम्मच से अच्छी तरह फेंटिए और ये मिश्रण कपों में बराबर मात्रा में डालें। 
 
* फिर उबल रहे लौंग व दालचीनी के मिश्रण में दूध डालकर एक-दो बार उबाल आने पर इसे कपों में छान लें। 
 
* लीजिए! सर्दी के दिनों में फायदेमंद स्वादिष्ट स्पाइसी सिनेमन कॉफी तैयार है। 
 
इसे गर्मागर्म पिए और दूसरों को भी पिलाएं।
 
ये भी पढ़ें
दुबई में इंदौरियों का दिवाली समारोह, 400 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की