गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. Questions raised on keeping Ravichandran Ashwin out of the team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (15:24 IST)

ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज Ravichandran Ashwin को टीम से बाहर बिठाने पर उठे सवाल

ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज Ravichandran Ashwin को टीम से बाहर बिठाने पर उठे सवाल - Questions raised on keeping Ravichandran Ashwin out of the team
WTC Final ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने Travis Head के 146 और Steve Smith के नाबाद 95 रनों की मदद से सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए। टॉस के बाद जब Rohit Sharma ने बताया कि उन्होंने स्पिनर के तौर पर Ravichandran Ashwin, जो वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंब 1 रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं, को टीम में नहीं बल्कि रवीन्द्र जडेजा को लिया है।
 
क्रिकेट दर्शक तब से उनका चयन न होने से नाराज हैं। उनका कहना है कि अश्विन को टीम में न लेना टीम इंडिया को भारी पड रहा है।  उनमें से कुछ वजहें ये हैं-
 
1. अश्विन ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं।
 
2. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अकेले बाएं हाथ के बल्लेबाजों के 200 से अधिक विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेल रही है जिसमें से 4 टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं (David Warner, Travis Head, Usman Khawaja, and Alex Carey)।
 
3.World Test Championship (WTC) 2021-23 साइकल में अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने इस साइकल में 13 टेस्ट मैचों में केवल 19.67 की औसत से 61 विकेट लिए हैं।
 
टॉस के वक़्त स्पिनरों के चयन के बारे में पूछे जाने पर रोहित शर्मा ने रवीन्द्र सिंह जडेजा का नाम लिया था। अश्विन के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह हमेशा कठिन होता है (अश्विन को छोड़ना), वह इतने सालों में हमारे लिए मैच विजेता रहा है। लेकिन आपको वो चीजें करनी होती हैं, जो टीम के लिए जरूरी होती हैं और आखिरकार हम उस फैसले के साथ आए।

पोंटिंग और हेडन ने भी अश्विन को ना खिलाने पर की आलोचना

टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज और डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अश्विन को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे फाइनल में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी और इसकी बजाय चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया।

हेडन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी से कहा,‘‘ मेरा मानना है कि रविचंद्रन अश्विन महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है लेकिन वह टीम में नहीं है। भारत के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला विचारणीय है।’’

अश्विन की अनुपस्थिति में भारतीय एकादश में रविंद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर है लेकिन पहले दिन वह विकेट नहीं ले पाए। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड ( नाबाद 146) और स्टीव स्मिथ ( नाबाद 95) के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी की मदद से पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए।

विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने अश्विन को बाहर करने के फैसले को गलती करार दिया।उन्होंने कहा ,‘‘अभी तक के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना गलती थी,लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ देखते हैं कि क्या होता है।’’पोंटिंग ने कहा,‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से टर्न मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ अश्विन बेहतर गेंदबाज साबित होते। ’’अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफल रहे हैं।

Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
WTC Final में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ, द ओवल पर शतक से नीचे आउट ही नहीं होते