• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. India pulls momentum back by sending the duo oz centurians packing
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (18:08 IST)

WTC Final में भारत ने आखिरकार किसी सत्र में बनाया दबदबा, चटकाए ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट

WTC Final में भारत ने आखिरकार किसी सत्र में बनाया दबदबा, चटकाए ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट - India pulls momentum back by sending the duo oz centurians packing
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल WTC Final के पहले दिन के तीन सत्रों में से एक भी भारत  के खाते में नहीं गया था लेकिन गुरुवार को मेहनत और किस्मत ने थोड़ा India भारत का साथ दिया और Australia ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े विकेट पहले सत्र में निकाले। जिसमें से 2 बड़े शतकवीरों के विकेट रहे, Travis Head ट्रेविस हेड (163) और Steve Smith स्टीव स्मिथ (121)।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन के पहले सत्र में 73 रन देकर दो विकेट निकाले थे, यह सत्र दोनों टीमों में साझा हुआ था। इसके बाद दूसरे सत्र में टीम सिर्फ 1 विकेट निकाल पाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 98 रन बना दिए थे। वहीं तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ 157 रन बनाए थे। वहीं आज दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट भारत ने निकाले हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में भी 95 रन बना लिए हैं।

भारत को चार विकेट पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्कोर तक पहुंचा

भारत ने World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन सुबह के सत्र में चार विकेट चटकाए लेकिन Australia ऑस्ट्रेलिया ने Steve Smith स्टीव स्मिथ के 31वें शतक की बदौलत लंच तक सात विकेट पर 422 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 327 रन से की। गुरुवार को द ओवल पर अच्छी धूप के बीच ट्रेविस हेड ने 174 गेंद में 163 जबकि स्मिथ ने 268 गेंद में 121 रन की पारी खेली।

आज 95 रन से आगे खेलने उतरे स्मिथ ने मोहम्मद सिराज के दिन के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ इंग्लैंड में अपना सातवां और इस स्थल पर तीसरा शतक पूरा किया।भारत ने पहले दिन बाउंसर का शुरुआत में अधिक इस्तेमाल नहीं किया था लेकिन सिराज और शमी ने दूसरे दिन पहले सत्र में शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया।

स्मिथ हालांकि उछाल लेती गेंदों के खिलाफ आसानी से खेले लेकिन हेड असहज दिखे।दिन के छठे ओवर में सिराज की शॉर्ट गेंद को लेड साइड की ओर खेलने की कोशिश में हेड विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया।

कैमरन ग्रीन भी अधिक देर नहीं टिक सके और शमी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में शुभमन गिल के हाथों लपके गए।स्मिथ भी इसके बाद शारदुल ठाकुर की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। यह शारदुल की दिन की पहली गेंद थी। स्मिथ ने 19 चौके मारे।

स्थानापन्न खिलाड़ी अक्षर पटेल ने मिड ऑफ से भागते हुए स्टंप पर स्टीक निशाना लगाकर मिशेल स्टार्क को रन आउट करके भारत को दिन की चौथी सफलता दिखाई।तेज धूप के बीच पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई है लेकिन तेज गेंदबाजों को अब भी पर्याप्त मदद भी मिल रही है।
ये भी पढ़ें
11 गोलों से चीनी ताइपे को रौंदकर भारत ने बनाई जूनियर महिला एशिया कप सेमीफाइनल में जगह