IPL से पहले 1 सप्ताह आराम लेने के लिए बिना किसी शोर शराबे के चुपचाप भारत लौटे खिलाड़ी [VIDEO]
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद बिना किसी शोर शराबे के चुपचाप स्वदेश लौट गई। कप्तान रोहित भारत को नौ महीने में दूसरी ICC ट्रॉफी दिलाने के बाद सोमवार की रात को मुंबई पहुंचे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अपनी टीमों से जुड़ने से पहले एक सप्ताह के विश्राम का मौका मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, अधिकतर खिलाड़ी और उनके परिवार सोमवार को दुबई से रवाना हो गए थे। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कुछ दिनों के लिए वहां रुक गए हैं।
दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के कारण खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी है। बीसीसीआई की भी किसी तरह का सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना नहीं है जैसा कि उसने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम के स्वदेश लौटने पर किया था।
भारतीय टीम तब वेस्टइंडीज से विशेष विमान से स्वदेश लौटी थी और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात की थी।
मुख्य कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Sharma) सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। रविवार देर रात टीम के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से लौटने के ठीक बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ टीम होटल छोड़ दिया था।
भारतीय मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करेंगे और 16 मार्च को टीम से जुड़ेंगे।
भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 8 टीमों के टूर्नामेंट में भारत एकमात्र ऐसी टीम थी जो अजेय रही।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था लेकिन भारत ने हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेले। (भाषा)