मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. 5 health benefits of Black pepper
Written By

गुनगुने पानी में डालें 'काली मिर्च का पाउडर' और पी जाएं, होंगे ये 5 लाभ

गुनगुने पानी में डालें 'काली मिर्च का पाउडर' और पी जाएं, होंगे ये 5 लाभ - 5 health benefits of Black pepper
घर के मसालों के डिब्बे में हमेशा रहने वाली काली मिर्च केवल मसालों का ही भाग नहीं है। इसमें औषधीय गुण भी मौजूद हैं। सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च के पाउडर का सेवन करने से आपको कई तरह के सेहत लाभ मिल सकते है। आइए, जानते हैं इन्ही लाभों के बारे में -
 
1. अगर आप शरीर की कैलोरी बर्न करना व वजन कम करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का पाउडर बनाकर गुनगुना पानी के साथ पिए। इससे शरीर में बढ़ा हुआ फैट कम होने में मदद मिलती है।
 
2. अगर आपको जुकाम हो गया है, तो आप काली मिर्च का पाउडर बनाकर गर्म दूध में मिलाएं और पिए। कुछ दिन ऐसा करने से आपको छींक आना और जुकाम से राहत मिलेगी।
 
3. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, उन्हें एक कप पानी में नींबू का रस, काली मिर्च का पाउडर और नमक डालकर पीना चाहिए। इससे गैस व कब्ज की समस्या से कुछ ही दिनों में राहत मिलेगा।
 
4. अगर आपको स्टेमिना कम महसूस होता है और इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करें। इससे शरीरिक क्षमता बढ़ती है।
 
5. अगर आपको डिहाइड्रेशन की समस्या रहती है, तो भी आप काली मिर्च को गुनगुने पानी के साथ पिएं। ऐसा करने से आपको समस्या से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
शकर के ऐसे कमाल के 4 घरेलू नुस्खे जो आपको हैरान कर देंगे...