बिच्छू काटने पर घरेलू इलाज
शरीर में जिस स्थान पर बिच्छू ने काटा हो, वहाँ पर कपास के पीसे पत्तों को देसी घी में मिलाकर लेप करें। देसी घी में नमक मिलाकर गरम करके लगाने से भी फायदा होता है। सौंठ को पानी में पतला पीस कर रख लें। शरीर के जिस हिस्से में बिच्छू ने काटा हो, उसके दूसरी ओर के नथुने में सौंठ के इस मिश्रण की दो-तीन बूँद डालें। यह नुस्खा बिच्छू के विष का नाश करता है।