आमतौर पर समर में ग्राउंड फ्लोर में ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं होता, यदि उसके ऊपर और भी फ्लोर हो। फॉल्स सीलिंग करवाने से पहले उसमें थर्माकोल शीट्स लगवाना चाहिए। इससे घर काफी हद तक ठंडा रहेगा। इसके अलावा नेचर व वाटर से रिलेटेड वॉल पेपर्स भी लगाए जा सकते हैं। ये भी रूम को कूल लुक देते हैं। इन्हें देखकर ही मन में ठंडक का अहसास होने लगता है। ड्राइंग रूम में जगह-जगह पर आर्टीफिशियल फ्लावर भी रखे जा सकते हैं। आजकल ड्राइंग रूम के सेंटर टेबल पर बाउल में पानी में फ्लावर रखने का ट्रेंड चल पड़ा है, जो ड्राइंगरूम को कूल रखने में काफी हेल्प करता है। इस सीजन के फ्लावरिंग प्लांट्स के साथ ही शो प्लांट्स भी लगाए जा सकते हैं।